देहरादून। वही हुआ जिसका डर था, दो चार दिन शांत रहने के बाद कोरोना एक बार फिर उछाल मार कर आगे बढ़ता दिख रहा है। आज 1419 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 51481 हो गई है। आज प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा इनमें से तीन मौतें अकेले एसटीएच हल्द्वानी में हुई हैं। आज 392 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर भी लौटे, इस प्रकार प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में अभी 9089 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 642 हो गई है।
आज देहरादून में 472, टिहरी में 196, उधमसिंह नगर में 175, हरिद्वार में 164, उत्तरकाशी में 102, नैनीताल में 89 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पौड़ी में 58, चमोली में 48, चंपावत और रुद्रप्रयाग में 30—30, पिथौरागढ़ में 29 और बागेश्वर में 26 नए मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा में आज एक भी मामला नहीं बताया गया है।
आज एसटीएच हल्द्वानी में 40 साल के एक पुरुष और 63 व 70 साल की दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दम तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में 52 साल की एक महिला ने दम तोड़ा।