देहरादून। प्रदेश में कोरोना की ताजा अपडेट प्राप्त हो गई है। आज प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई। इस प्रकार कोरोना उत्तराखंड में 97 हजारी होने से कुछ कदम दूर हैं।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : बाइक चोर गिरोह ऐसे चढ़ा पुलि के हत्थे, चार युवकों से चुराई गई पांच बाइकें बरामद
अभी तक प्रदेश में कोरोना के 96992 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 93453 लोग कोरोना पर विजय प्रापत करके अपने घरों को लौट चुके हैं। अभी तक इस महामारी से 1692 लोगों की जान जा चुकी है।
हल्द्वानी न्यूज : एक हादसा और मौत के जाल में परिवार
आज आज देहरादून में 18, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 7, यूएस नगर में 5 तथा अल्मोड़ा व टिहरी में एक एक नया मामला सामने आया है।