अल्मोड़ा : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की उप समितियों का गठन, 14 दिसंबर को रैली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा मेनेजिंग कमेटी द्वारा निर्वाचन के उपरांत अपनी उप समितियों का गठन किया गया, जिसमें एग्जीक्यूटिव कमेटी, वित्तीय समिति,…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा मेनेजिंग कमेटी द्वारा निर्वाचन के उपरांत अपनी उप समितियों का गठन किया गया, जिसमें एग्जीक्यूटिव कमेटी, वित्तीय समिति, स्वास्थ्य समिति, आपदा प्रबंधन समिति तथा ब्लॉक स्तर पर रेडक्रॉस को गति देने के लिए समिति बनाकर ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई।

सभी समितियों का सर्व सम्मति से विधिवत गठन किया गया। बैठक के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी ने निर्णय लिया कि 14 दिसम्बर को एक भव्य रैली का आयोजन की किया जाएगा, जिसमें रेडक्रॉस के सदस्यों के साथ रंगकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक गीतों द्वारा भी जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
रेडक्रॉस के चेयरमैन ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों का आभार जताते हुए उनसे पूरी ऊर्जा के साथ रेडक्रॉस द्वारा जनहितार्थ सेवाकार्य करने का आह्वान किया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल, गिरीश मल्होत्रा, आशीष वर्मा, नवीन बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, बीएस मनकोटी, रीता दुर्गापाल, संजय अग्रवाल आदि ने विचार रखे। सदन में उपस्थित सभी आगंतुकों का अवैतनिक सचिव डॉ. दीपांकर डेनियल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन रेडक्रॉस प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन मनीष तिवारी ‘मनी नमन’ ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *