Breaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand

बड़ी खबर : मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के साजिशकर्ता गिरफ्तार


रुद्रपुर/सितारगंज| उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री, सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा की यूपी के शूटरो से हत्या कराने की योजना का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हीरा सिंह, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता, हरभजन सिंह, मौ. अजीज उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस घटना का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, नगर के नजदीक ग्राम कोटाफार्म निवासी हीरा सिंह पुत्र चंबा राम पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था हीरा सिंह अवैध खनन भी करता है जो अब बंद हो गया था हीरा सिंह इन सब के पीछे सौरभ बहुगुणा को कसूरवार मानता था ओर बदला लेने की ठान ली थी हीरा सिंह जब गेहूं चोरी में जेल में था उस समय जेल में ही सतनाम सिंह बात की ओर उसने जेल के बाहर हरभजन सिंह के साथ अजीज से मिलने को कहा दोनों से 20 लाख की बात जिसपर 5 लाख 70 हजार रूपये एडवांस दिए ओर बाकी पैसे काम होने के बाद में देने की बात हुई।

कुछ दिनों बाद हीरा सिंह जेल से आने के बाद मंत्री के कार्यक्रमों पर नजर रखने लगा। हीरा सिंह के बयान को अजीज ने सहमति जताते हुए कहा 3 लाख रुपए मां के इलाज में खर्च हो गए। पुलिस ने अजीज से 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद कर हीरा सिंह से कार सिफ्ट बरामद की है। पुलिस ने खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: दु:खद: सैकड़ों को जीवनदान देने वाली युवा चिकित्सक डा. सम्मी नहीं रही

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया –

हीरा सिंह ने बताया कि मेरा अवैध खनन का काम धंधा बंद हो गया था तथा सरकारी जमीन से गेहूं चोरी के मामले में जेल चला गया था। मुझे शक था कि ये सब कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। मैंने उसी दिन ठान लिया था कि सौरभ बहुगुणा को मारकर व नुकसान पहुंचाकर ही दम लूंगा। इसके लिए मैंने जेल में पूर्व से बंद सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से बात की। उसने जेल से बाहर आने के बाद हरभजन सिंह के साथ अजीज उर्फ गुड्डू से मिलने को कहा। जमानत पर आने के बाद मैं हरभजन व अजीज उर्फ गुड्डू से मिला। 20 लाख में बात हुयीं। 05 लाख 70 हजार रूपये एडवांस दिये बाकी काम होने के बाद देने को कहा। में मंत्री जी की सभाओं में जाकर उनकी गतिविधियों की सूचना अजीज उर्फ गुड्डू को देने लगा।

सतनाम सिंह उर्फ सत्ता ने बताया कि हल्द्वानी जेल में मुझे हीरा सिंह ने बताया कि सितारगंज में मेरा अवैध खनन का काम धंधा था और गेहूं चोरी के मामले में भी जेल चला गया। उसे शक था कि यह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। उसने मुझसे कहा कि मुझे कैबिनेट मंत्री को नुकसान पहुंचाकर अपना बदला लेना है। मैंने उसे कहा कि जेल से बाहर जाने के बाद हरभजन सिंह से मिलना, वह तुम्हें अजीज उर्फ गुड्डू से मिलायेगा। पैरोल में आने के बाद हीरा सिंह मुझसे व हरभजन सिंह से मिला। उसने बताया कि उसने काम कराने के लिए अजीज उर्फ गुड्डू को 05 लाख 75 हजार रूपये दिये हैं।

अजीज उर्फ गुड्डू ने बताया कि मुझे हरभजन सिंह ने हीरा सिंह से मिलवाया था। काम करवाने के लिए 20 लाख रूपये देने की बात हुई। 05 लाख 70 एडवांस व बाकी काम होने के बाद देने की बात हुई इस काम हेतु मैंने भी कुछ लोगों से बात की थी। उन्होंने भी मुझे काम करने के लिए आश्वस्त किया था। किन्तु काफी समय तक काम नहीं हुआ तो मैं पेरशान होने लगा। 03 लाख रूपये मां के ईलाज में खर्च कर दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती