HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: कांग्रेस के घोषणा पत्र में 55 प्राथमिकताएं शामिल, पोस्टर जारी

बागेश्वर: कांग्रेस के घोषणा पत्र में 55 प्राथमिकताएं शामिल, पोस्टर जारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नगर पालिका क्षेत्र की 55 प्राथमिकताओं को शामिल किया है। पार्टी प्रत्याशी गीता रावल तथा जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने संयुक्त रुप से घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि नगर का संतुलित तथा सर्वांगीण विकास करना है। उत्तरायणी मेले को राजकीय मेला घोषित कराएंगे। जिसके मानक पूरे किए जाएंगे।

चुनावी कार्यालय में प्राथमिकताओं का पोस्टर जारी करते हुए सीवर लाइन, महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन का प्रशिक्षण, सिंचाई व्यवस्था, नुमाइशखेत का सुंदरीकरण, उत्तरायणी मेले में स्थानीय व्यापारी तथा कलाकारों को प्राथमिकता, पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने, मंडलसेरा के कुंती गधेरा की निकासी, रसोई गैस की होम डिलीवरी, शहर में आवागमन का बेहतर नेटवर्क, यूजर चार्ज पर विचार, पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था, यात्री शेड, भूमिहीनों को मालिकाना हक, महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण, हाईटेक शौचालय, गोवंशी के लिए गोशाला का निर्माण, सभी रूटों पर पार्किंग समेत 55 प्राथमिकताओं को घोषणा पत्र में शामिल किया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गीता रावल,दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र टंगड़िया, राजेंद्र परिहार, लोकमणि पाठक, एडवोकेट अंजू विनोद आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments