लालकुआं : कांग्रेसियों ने जयंती पर नारायण दत्त तिवारी को किया याद

लालकुआं। कार रोड स्थित सामुदायिक भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी की अध्यक्षता में विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की…

लालकुआं। कार रोड स्थित सामुदायिक भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी की अध्यक्षता में विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जीवनी और उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा कि बिन्दुखत्ता की बसासत में सड़क, बिजली, स्कूल अस्पताल में उनके द्वारा कांग्रेस शासन काल में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जो विकास कार्य किये उन्हें बिन्दुखत्ता वासी कभी नहीं भुला पाएंगे। उसे जन्मों जन्मों तक आने वाले लोग याद करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा व राजेन्द्र खनवाल ने कहा कि उनके द्वारा केंद्र से लेकर प्रदेश तक जो विकास कार्य किये व अनुकरणीय है। इसी लिए उन्हें विकास पुरुष कहते है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने तिवारी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्य क्रम के अंत समस्त कांग्रेसजनों ने उनकी स्मृति में स्कूल परिसर में एक चंदन का वृक्ष भी रोपित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र बोरा, पी. सी. सी. सदस्य राजेन्द्र सिंह खनवाल, बलवंत दानू, पूर्व नगर पंचायत के चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, महामंत्री कविराज धामी, सागर कुमार, गिरधर बम, मोहन अधिकारी, भुवन पांडेय, राजेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, इन्द्र सिंह पनेरी, खड़कनाथ गोस्वामी, मोहन कुड़ाई, महेश कबडवाल, राकेश वर्मा, जगन्नाथ भट्ट, भगवत पांडे, हरीश पांडे, देवकीनंदन पाठक, गोपाल दत्त भट्ट, ममता कोरंगा, खुशी आर्या, नवनियुक्त राहुल प्रियंका ब्रिगेड के कुमाऊं प्रभारी पुष्कर दानू, मोहन सिंह धामी, रूप सिंह जीना, चंद्र सिंह दानू, हरीश बीशोती, गुरदयाल मेहरा, कंचन बिष्ट, बलवंत रौतेला व चंदन सिंह अल्चोनी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

मां ने डांटा तो उसे कमरे में बंद कर भाग निकलीं बेटियां


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *