हल्द्वानी। हल्द्वानी के व्यापारियों ने नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर लॉक डाउन के छह महीनों का किराया व इतने ही समय का व्यवसायिक व गृह कर माफ करने का आग्रह किया है। एआईसीसी के सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में में महानगर कांग्रेस व नगर निगम के पार्षदों ने मिलकर नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉक डाउन के दौरान शहर के तमाम व्यापारियों ने सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को हराने के लिए अपने अपने स्तर पर सहयोग किया।
इस वजह से व्यापारी भारी आर्थिक घाटे को भी झेलने पर मजबूर हैं। ऐसे में अब जब व्यापार धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है निगम को व्यापारियों का छह महीने का किराया व छह महीने का व्यवसायिक व गृह कर माफ करना चाहिए। ज्ञापन में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल,जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर निगम सदन में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र जीत सिंह के अलावा कांग्रेसी नेता हेमंत बगडवाल, मयंक भट्ट, पार्षद हेमंत कुमार शर्मा, रवि जोशी, रोहित कुमार, राजेंद्र सिंह जीना, व मुकुल बल्यूटिया आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।