अल्मोड़ा। कई दिनों से चल रही बीएसएनएल की लचर ब्राडबैण्ड सेवा को लेकर कांग्रेसजनों में गुस्सा फूटा। कांग्रेसजन बीएसएनएल के एसडीओ दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने ब्राडबैंड सेवा के गड़बड़ी को लेकर गुस्से का इजहार किया और ज्ञापन सौंपकर अविलंब सेवा को बाधाओं को दूर करने की पुरजोर मांग की। ऐसा नहीं होने की दशा में बीएसएनएल के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी।
पिछले कई दिनों से अल्मोड़ा क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा में आए दिन गड़बड़ी चल रही है। ब्राडबैंड सेवा में अत्यधिक बाधाएं आ रही हैं। इससे आनलाइन पढ़ाई के साथ कार्यालयों व अन्य जगहों काम प्रभावित हो रहा है। इससे लोगों में रोष दबा है। इसी के चलते शुक्रवार को यहां कांग्रेसजनों ने इस समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया। कांग्रेसजन दूरसंचार विभाग के एसडीओ दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने उक्त समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि बीएसएनएल की ब्राडबैण्ड सेवा अल्मोड़ा में आए दिन बाधित रहती है। जनता लगातार शिकायत कर रही है, मगर कोई सुनने वाला नहीं है। शिकायत के बाद भी अल्मोड़ा में ध्वस्त पड़ी ब्राडबैण्ड सेवा को सुधारा नहीं जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीएसएनएल जो प्लान उपभोक्ताओं दे रहा है, उन प्लानों की दस प्रतिशत ब्राउंजिंग स्पीड भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि ब्राडबैण्ड के काम नहीं करने सेह एक ओर कार्यालयों में काम प्रभावित हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लाकडाउन में विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई में बेहद दिक्कतें आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इन्डिया को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल डिजिटल इन्डिया के सपने को असफल कर रहा है। कांग्रेसजनों ने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर बीएसएनएल ने अपनी ब्राडबैन्ड सेवा को ठीक नहीं किया और प्लानों के हिसाब से स्पीड उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं करवाई, तो अल्मोड़ा में कांग्रेसजन लामबंद होकर बीएसएनएल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, सेवादल प्रदेश ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल, गीता मेहरा, अरविन्द रौतैला, अनिल कुमार, राबिन भन्डारी, देवेन्द्र बिष्ट सहित कई कांग्रेसजन शामिल रहे।
अल्मोड़ा: ब्राडबैंड की लचर सेवा से कांग्रेसजनों में फूटा गुस्सा, बीएसएनएल दफ्तर पहुंचे, आंदोलन की धमकी दी
अल्मोड़ा। कई दिनों से चल रही बीएसएनएल की लचर ब्राडबैण्ड सेवा को लेकर कांग्रेसजनों में गुस्सा फूटा। कांग्रेसजन बीएसएनएल के एसडीओ दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने…