SOMESHWER NEWS: कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक महंगाई पर निकाला गुबार
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
बढ़ती महंगाई के विरोध में आज ब्लाक कांग्रेस कांग्रेस कमेटी ताकुला ने सोमेश्वर चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया। कांग्रेसजनों ने रसोई गैस की कीमतों समेत पेट्रोल व डीजल के मूल्य बढ़ते चले जाने को लेकर जोरदार नारेबाजी करते सभा कर सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने महंगाई पर रोक लगाने और मूल्य वृद्धि वापस लेने की पुरजोर मांग की। सभा की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल व संचालन दिनेश नेगी ने किया। विरोध कार्यक्रम में बालम भाकुनी, श्याम दोसाद, प्रकाश खाती, प्रकाश बिष्ट, संतोष कुमार, दीपक बोरा, ललित प्रसाद कांडपाल, नारायण राम, गिरीश कांडपाल, पानुली देवी, दीप चंद्र पांडे, राजेश गिरी, राजेंद्र राम, शंकर गिरी, विनोद बोरा, बहादुर सिंह, हेमंत कुमार, पूरन राम, सुंदर सिंह बिष्ट, गणेश बजेठा, गणेश राम आदि शामिल थे।