HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : पुलिस की चालानी कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी सुमित हृदयेश...

हल्द्वानी न्यूज : पुलिस की चालानी कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी सुमित हृदयेश के नेतृत्व में मिले एसपी सिटी से

हल्द्वानी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से मिलकर पुलिस द्वारा किए जा रहे वाहन चालकों के चालानों पर आपत्ति जताई है। कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि गली मोहल्लों व लिंक मार्गों के अलावा मुख्य बाजार में भी पुलिस नाहक ही वाहन चालकों के चालान काट रही है। यह पूरी तरह से अनैतिक है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना की वजह से पूरे प्रदेश का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो कर रह गया है। व्यापार डूब चुका है और प्राइवेट नौकरियां कर रहे लोगों को कम वेतन मिल रहा है ऐसे में पुलिस की अत्यधिक राशि की चालानी कार्रवाई लोगों के सामने एक और परेशानी खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे ट्रेफिक समस्या और भी बढ़ रही है साथ ही मित्र पुलिस से लोगों का भरोसा भी उठता जा रहा है।

उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि गली मोहल्लों में वाहन चालकों के चालान काटने के बजाए पुलिस यदि बिगड़ती यातायात व्यवस्था का सुधारने पर बल दे तो ज्यादा बेहतर होगा। अन्यथा कांग्रेस आम जनता के साथ आंदोलन करने पर बाध्य होगी।ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, हेमन्त बगड़वाल, महेश शर्मा, जगमोहन चिलवाल, सतनाम सिंह, डॉ मयंक भट्ट, गोविंद बगड़वाल, राजीव जायसवाल, नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, संदीप भैसोड़ा, गिरीश पांडे, सरफराज अहमद, नितिन भट्ट, अबरार सिद्दीकी, इक़बाल अंसारी आदि शामिल थे।

लो जी, हरदा ने खोल दिए पत्ते, कब लेंगे सन्यास, बताया फेसबुक पर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub