HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः गड़बड़ी को लेकर सीएमएस कक्ष में धमके कांग्रेस कार्यकर्ता

बागेश्वरः गड़बड़ी को लेकर सीएमएस कक्ष में धमके कांग्रेस कार्यकर्ता

कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप, जांच की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में गड़बड़ी और रजिस्टर में मरीजों की संख्या अंकित नहीं होने पर कांग्रेसियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ता सीएमएस कक्ष में धमक गए। यहां उन्होंने हजारों रुपये के वारे-न्यारे करने का आरोप लगाया। साथ ही कर्मचारियों पर भी मिली भगत का आरोप लगाया। पूरे मामले की जांच की मांग की है। बुधवार को इस समस्या को लेकर डीएम से मिलेंगे।

जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को जिला अस्प्ताल पहुंचे। यहां उन्होंने अल्ट्रासाउंड के नाम पर मरीजों से वसूली करने का भी आरोप लगाया। इस शिकायत को लेकर कार्यकर्ता सीएमएस से मिले। उन्होंने सीएमएस को बताया कि अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जो फीस जमा होती है। उस काउंटर व अल्ट्रासाउंड कक्ष में बनने वाली सूची का मिलान नहीं होता है। कर्मचारियों की मिलीभगत से रोजाना हजारों रुपये का चूना अस्पताल प्रबंधन को लग रहा है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में कवि जोशी, प्रकाश बाछमी, भीम कुमार, लक्ष्मी धर्मशक्तू, गोपा धपोला, किशन कठायत, गोकुल परिहार आदि मौजूद रहे।

इधर सीएमएस डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि कांग्रेस की शिकायत के बाद मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में मामले में किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल अल्ट्रासाउंड के बाहर लगे काउंटर पर तैनात कर्मचारी को वहां से हटा दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments