हल्द्वानी न्यूज : सरकार में आने पर कांग्रेस देगी समाज के हर तबके को न्याय : इन्द्रपाल आर्य
हल्द्वानी। दमुआढुंगा के कुमाऊं कॉलोनी में कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एससी विभाग हेमा देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी एससी विभाग जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुई जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने कहा की वे जल्द से जल्द कांग्रेस कमेटी का विस्तार करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में कांग्रेस सरकार बनते ही उत्तराखंड को बेरोजगारी पलायन जैसी अहम समस्या से दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि त्रिवेद सरकार हर एक विभाग में विफल रही है, न सड़क ठीक है, ना रोजगार है, कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं मिल पा रही है, वृद्धावस्था पेंशन जैसी तमाम संस्थाओं से लाभार्थियों को लाभ नहीं दिया जा रहा है। सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। मीटिंग में उपस्थित कांग्रेस कमेटी एससी विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष महेशानंद, जीवंती आर्य, मंजू आर्य, महानगर अध्यक्ष सूरज आर्य आदि समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेस जन स्थानीय लोग मौजूद रहे।