HomeUttarakhandAlmoraउत्तराखंड के दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सांयकाल पहुंच...

उत्तराखंड के दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सांयकाल पहुंच रहे रानीखेत

सीएनई रिपोर्टर, लमगड़ा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त उत्तराखंड प्रभारी व सदस्य सीडब्लूसी देवेंद्र यादव महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में हैं। नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन के बाद आज सांयकाल 5.30 बजे वह रानीखेत पहुंच जायेंगे।

उनके निजि सचिव अमीर सिंह मीन ने बताया कि कि देवेंद्र यादव आज शुक्रवार 01 अक्टूबर को 5.30 बजे रानीखेत पहुंचेंगे। 06 बजे सांय वह गांधी कुटीर ताड़ीखेत तक जाने वाले मशाल जुलूस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 7.30 बजे गैराड़ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 2 अक्टूबर को सुबह ग्राम वासियों से मुलाकात के बाद पुन: गांधी कुटीर, ताड़ीखेत के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रगान व ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता व उत्तराखंड राज्य आंदोल​नकारियों को सम्मानित करेंगे। दोपहर 01 बजे सर्वजा​तीय सहभोज करने के उपरांत कपीना गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 04 बजे सेवानिवृत्त शिक्षकों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा।

इसके बाद सांय 06 बजे महिला चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि विश्राम कपीना में करने के बाद अगले रोज 03 अक्टूबर को सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक घर—घर संपर्क, युवा चौपाल सहित विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दोपहर 02 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments