सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में ध्वज वंदना की। ज्ञात रहे हर माह के आखिरी रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ध्वज वंदन कार्यक्रम करते हैं।
कोतवाली परिसर स्थित पार्क में एकत्र हुए सेवा दल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया। उन्होंने कृषि विधेयक को लेकर चर्चा की। कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार की नीतियों पर प्रश्न खड़े किए। उनका मानना है कि कृषि विधेयक देश के किसानों के लिए नुकसान दायक है। इससे बड़े व्यवसायियों को फायदा पहुंचेगा। दिनरात मेहनत करने वाला किसान अपने हक के लिए तरस जाएगा। कोरोना काल में किसानों की राय जाने बिना सरकार ने कृषि विधेयक पारित कर दिया। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ते जा रहे हैं।
किसान अपने हक के लिए सड़कों पर आ गया है। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर भी सरकारों पर सवाल उठाए। इस दौरान मुख्य संगठक सुनीता टम्टा, हरीश त्रिकोटी, गीता रावल, रंजीत दास, इंदिरा जोशी, कवि जोशी, गोविंद कठायत, गणेश कुमार, जयदीप कुमार, प्रियांशु पांडे, जीवन पांडे, कमल कोहली, सुनील पांडे, गीतांजलि पार्वती टंगड़िया, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद थे।