कालाढूंगी न्यूज : कांग्रेस ने दी कोरोना से मरने वालों को दी श्रद्धांजलि, चिकित्सालयों में चिकित्सकों के पद भरने की मांग
कालाढूंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कालाढूंगी व कोटाबाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वाथ्य केंद्र में जाकर कोरोना संक्रमण के मृतकों को श्रद्धांजलि दी तथा मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूदा हालात में तैनात स्वास्थ्य टीम की सराहना करते हुए राज्य सरकार से सरकारी अस्पतालों में जन सुविधाओं के आधार पर स्वास्थ्य उपकरण देने व रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की गई। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरौला, नगर अध्यक्ष वकील अहमद, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश भट्ट, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, सभासद हरीश मेहरा, मुराद अंसारी, नदीम अहमद, कादिर हुसैन, महेंद्र सिंह धोनी, तासीर अहमद, सलमान कुरैशी, ओम प्रकाश आदि थे। इधर कोटाबाग स्वास्थ्य केंद्र में कमल जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कमल जोशी, धीरेंद्र मासीवाल, विनोद बधानी, नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल पंत, गोपाल सिंह बोरा, जितेंद्र बिष्ट, महेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।