AlmoraUttarakhand
Almora News: अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस आब्जर्वर बन्ना गुप्ता, स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांंग्रेस आब्जर्वर बन्ना गुप्ता अल्मोड़ा पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर कांंग्रेसजनों ने हैलीपैड पर जाकर उनका भव्य स्वागत किया। श्री गुप्ता झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं।
एआईसीसी से पार्टी आब्जर्वर के रूप में अल्मोड़ा भेजे गये बन्ना गुप्ता आज दोपहर 12:30 बजे टाटिक हैलीपैड पर पहुंचे। जहां कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक तथा कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कांंग्रेस आब्जर्वर के साथ विधानसभा चुनाव व मतगणना को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।