NainitalPoliticsUttarakhand

लालकुआं न्यूज : कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली

लालकुआं। कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने आज बिन्दुखत्ता कार रोड़ स्थित शहीद स्मारक से तहसील चौराहे तक भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगा रैली निकाली। कांग्रेसी रैली के दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा, देश का तिरंगा थामे हुए थे।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, पूर्व नगर पंचायत रामबाबू मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत कैलाश पंत, बीडी खोलिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमल दानू, सूरज राय सागर कुमार,महिला नेत्री संध्या डालाकोटी, बिमला जोशी,बालम बिष्ट ,एन के कपिल,गिरधर बम,गोविंद दानू व मोहन कुडाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों को कांग्रेस के 136 वे स्थापना दिवस की बधाई देते कहा कि अंग्रेजों से लड़ने के लिए कांग्रेस की स्थापना हुई थी, जिसमें सफलता मिली।
उन्होंने कहा कि देश कि आजादी में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है तथा वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार देश की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

लालकुआं न्यूज : नवीन दुम्का ने हरीझंडी दिखाकर लालकुआं से रवाना की दिल्ली के लिए बस, यह रहेगी टाइमिंग
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज के हित के लिए काम करती हैं तथा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
इधर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने स्वतंत्रा सेनानी एवं वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस में संगठित पार्टी है जो हर समाज को एक धागे में पिरो कर चलती है। उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है तथा कांग्रेस फूल के गुलदस्ते की तरह एकत्रित रहती है।

अगर आप उत्तराखंडी हैं तो आपको भी इस शिक्षक ने पढ़ाया होगा, आज
यह पूर्व सैनिक और शिक्षक आपसे गुरूदक्षिणा मांग रहा है।

https://youtu.be/lbt5_lo6E8s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती