HomeUttarakhandNainitalगौलापार न्यूज : सरकार की सड़कों पर कीलों के जवाब में कांग्रेस...

गौलापार न्यूज : सरकार की सड़कों पर कीलों के जवाब में कांग्रेस ने बिछाए फूल

हल्द्वानी। किसानों के देशव्यापी एनएच जाम के बीच हल्द्वानी के गौलापार में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों कीलों जड़ी प्लेट पर फूल चढ़ाकर केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों व किसान आंदोलन पर लगाई जा रही पाबंदियों के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया। गौलापार में कांग्रेसी नेताओं ने यह अनोखा प्रदर्शन किया।

ब्रेकिंग न्यूज: चमेली ने अपने तीन भंवरों के साथ मिलकर पति को ऐसे हटाया रास्ते से, जब खुली कलई तो पुलिस भी रह गई हैरान

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा ने इस मौके पर कहा कि सरकार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर नित नए प्रतिबंध आयद कर रही है। इससे साफ है कि सरकार अपने विरोध में कोई आवाज नहीं उठने देना चाहती। लेकिन देश की जनता सरकार की हर दमनकारी नीति का प्रेम से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की राह में चाहे जितने भी कील गाढ़े हम उसका प्रेम से ही जवाब देंगे। इस मौके पर यूथ कांग्रेस म हासचिव बाल सिंह नौला, युवा कांग्रस सचिव धीरज रावत, हरीश धरियाल, बब्बू बडोला, राजू, ऋत्विक नौला, चंदन सिंह बोरा व धीरज नौला आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments