✍️ जिलाधिकारी से मिले और उन्हें सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से मुखर हो गई है। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशीष भटगांई को इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा। चेतावनी दी कि यदि समस्याओं जल्द समाधान नहीं हुआ, तो 16 दिसंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने मांगों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने जनता से जुड़े 51 ज्वलंत मुद्दे उठाए हैं। पूर्व में एसडीएम को यह मांग पत्र सौंपा। उनकी मांगों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वक्ताओं ने जिला अस्पताल को सीसीटीवी से लैस करने, खून, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच अस्पताल में करवाने, मरीजों को दवा दिलाने,बागेश्वर में महिला चिकित्सालय खोलने, बेस अस्पताल बनाने, बंद जन औषधि केंद्र खोलो, बहुददेशशीय पार्क का निर्माण पूरा करने समेत 51 मांग उन्होंने उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन आश्वान की घुट्टी पिलाने का काम कर रही है। उन्होंने एक स्वर से कहा कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वह 16 दिसंबर से कलक्ट्रेट में उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर दिव्यांशु कुमार, प्रकाश बाछमी, ललित कुमार, सुनील पांडेय, संस्कार भारती, जयदीप कुमार आदि मौजूद रहे।