Almora News : भाजपा को नमस्कार कर थामा कांग्रेस का हाथ, कुंजवाल के नेतृत्व में इन्होंने ली कांग्रेस की सदस्यता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने न्याय पंचायत कलौटा की न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी व विभिन्न गांवों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने न्याय पंचायत कलौटा की न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी व विभिन्न गांवों में बूथ कमेटियों के गठन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें ली। इस मौके पर कलौटा में हुई बैठक के दौरान तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।
बैठक में कुंजवाल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई जहां अपने चरम पर है वहीं समस्त विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ चुके हैं। ष भावना के चलते सरकार कांंग्रेस शासनकाल में स्वीकृत योजनाओं को लटका कर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़़ कर रही है। भाजपा क्षुद्र मानसिकता का प्रदर्शन मात्र कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाकर आगामी चुनाव में विकाविरोधी एवम् जनविरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। बीते चार सालों में पेयजल, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम बुनियादी समस्याओं से आम जनमानस परेशान है। उन्होंने बूथ कमेटियों को सशक्त बनाकर भाजपा को सबक सिखाने की अपील की। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा तथा प्रशान्त भैसोड़ा ने भी कांंग्रेस शासनकाल में हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में भी बताया। ब्लॉक अध्यक्ष पूरन बिष्ट ने न्याय पंचायत कलौटा के समस्त चौबीस बूथों में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी नव नियुक्त बूथ कमेटियों को सौंपी। बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र बिष्ट, कुंदन गैड़ा, हरीश जोशी, धन सिंह मलाड़ा, उर्वादत्त पान्डेय, सतीश पंत, गिरीश जोशी, कैप्टन रमेश चन्द्र, देवीदत्त जोशी, जीवनलाल साह, बहादुर राम, तुलाराम आदि उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा छोड़ कांंग्रेस की सदस्यता लेने वालों में कलौटा ग्राम पंचायत प्रधान महेश चन्द्र पान्डेय, जीवनलाल साह, बसन्त जोशी, रमेश चन्द्र पान्डेय, पूरनचन्द्र पान्डेय, किशनचन्द्र जोशी, धूरा के महेश चन्द्र जोशी, सूबेदार रमीराम, कैलाश राम, धर्मानन्द गुरूरानी, राजूराम, गिरीश चन्द्र पान्डेय, नारायण सिंह जीना, पवन कुमार जोशी, पूरनचन्द्र सनवाल, गोविन्द सिंह मलाड़ा, गिरीश सनवाल, गोविन्द मेहरा, हेमचन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र पाठक सहित दो दर्जन लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *