सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में आज ब्लाक कांग्रेस कार्यालय गरुड़ में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज मेहता के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी चुनाव में पार्टी को बूथ स्तर पर मौजूद बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर व्यापक विचार—विमर्श किया गया। साफ कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता का मोहभंग हो चुका है। प्रदेश की जनता आपकी सरकार से मुक्ति चाहती है। वहीं बैठक में समन्वयकों ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया और महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री गोपाल दत्त भट्ट,उमेन्द्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, कैलाश पंवार, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस गीता रावल, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्य, भैरव नाथ टम्टा, अंकुर उपाध्याय देवेंद्र आर्य, ललित परिहार, रंजीत दास,बालकृष्ण, बबलू नेगी, हरीश रावत, गणेश कुमार, रुद्रा पांडेय, जयदीप कुमार, संजय फर्स्वाण, दयाल बिष्ट, कमल पंत आदि मौजूद थे।
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में 20 जुलाई तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, नई अधिसूचना जारी
अन्य खबरें
Uttarakhand Breaking- दर्दनाक हादसा : किशोरी से टकराई तेज रफ्तार यूटिलिटी, वाहन चालक व लड़की की मौत