Almora News: पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विगत पांच माह से बदहाल पड़ी जेल रोड को दुरुस्त करने की मांग को लेकर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला और जिला सचिव दीपांशु पाण्डे ने आज जेल रोड में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि लगभग पांच माह पूर्व पेयजल लाईन डालने के लिए सम्बन्धित विभाग ने नारायण तेवाड़ी देवाल से सांई मन्दिर तक की रोड खोदी गई। मगर इसके बाद कई महीने गुजर जाने पर भी सड़क का सुधारीकरण नहीं हुआ। जिससे यह मुख्य सड़क रौखड़ बनी है और दुर्घटनाओं को दावत देने वाली हालत में है। कई दुपहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल हो चुके हैं और सड़क से धूल फांकने को लोग मजबूर हैं।उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए संबंधित विभाग को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर सड़क का सुधारीकरण एवं डामरीकरण नहीं हुआ, तो कांंग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी।
Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें