CNE REPORTER/ALMORA : अल्मोड़ा में इंट्रा स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) और लोधिया स्थित फूड क्राफ्टिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य वर्षों पहले पूरा हो जाने के बावजूद उनका संचालन शुरू नहीं हो पाया है, जिसके कारण स्थानीय जनता को इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी गंभीर मुद्दे पर मुखर होते हुए, गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी (DM) से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और जनहित में इन दोनों संस्थानों के शीघ्र संचालन की मांग की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने इस मामले की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अल्मोड़ा के लिए अत्यंत आवश्यक ये दोनों परियोजनाएं, जिनका निर्माण कार्य कई वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है, अभी तक संचालित नहीं हो सकी हैं। परिणामस्वरूप, अल्मोड़ा की जनता इन सुविधाओं के लाभ से वंचित है।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि, “यह निष्क्रियता स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।”
यह भी पढें : 👉 अल्मोड़ा में ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) पर महत्वपूर्ण बैठक: राजनीतिक दल करेंगे दो तरह के BLA की नियुक्ति
कांग्रेस ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी अंशुल सिंह से अपील की कि वे इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करें और इन जन-उपयोगी योजनाओं को तत्काल प्रभाव से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। गौरतलब है कि ISBT के संचालन से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएँ मिलेंगी, जबकि फूड क्राफ्टिंग इंस्टीट्यूट के शुरू होने से युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्राप्त होगा, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
यह भी पढें : 👉 मेयर के आश्वासन पर थमा अल्मोड़ा पार्षदों का आंदोलन
डीएम ने दिया आश्वासन, जल्द होगी बैठक
पूरे मामले को ध्यान से सुनने के बाद, जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस संबंध में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित करेंगे और इस समस्या के निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के शिष्टमंडल में पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती, पूरन रौतेला, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अधिवक्ता कुंदन भंडारी, निर्मल रावत, मोहन देवली, नितिन रावत, आदि उपस्थित थे।

