बधाई : अल्मोड़ा की श्वेता कुमारी को मिला संस्कृत शोध छात्र प्रतिभा सम्मान

✒️ 30 हजार की सम्मान राशि व प्रमाण पत्र अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत अल्मोड़ा में संस्कृत विभाग की…

श्वेता कुमारी को मिला संस्कृत शोध छात्र प्रतिभा सम्मान



✒️ 30 हजार की सम्मान राशि व प्रमाण पत्र

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत अल्मोड़ा में संस्कृत विभाग की शोध छात्रा श्वेता कुमारी का चयन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा आयोजित संस्कृत शोध छात्र प्रतिभा सम्मान के लिए हुआ है। छात्रवृत्ति के रूप में उन्हें 30 हजार की सम्मान राशि व प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को हरिद्वार में संस्कृत शोध छात्र सम्मान का आयोजन किया। इस दौरान अकादमी ने उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों अंतर्गत संस्कृत विभाग में पंजीकृत चयनित शोधार्थी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। जिनमें सामान्य श्रेणी के 06 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के 03 शोधार्थी शामिल रहे।

इसी क्रम में छात्रा श्वेता कुमारी को भी सम्मानित किया गया। उन्हें उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से 30 हजार का डिमांड ड्राफ्ट सहित प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। छात्रा संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी के मार्गदर्शन में चंपावत निवासी डॉ० कीर्ति वल्लभ शक्टा विरचित ‘कथाकैरवम्’, ‘रंगवीथी’, ‘सप्तवीथीचक्रम’ ग्रंथों का समीक्षात्मक अध्ययन कर रही है। ज्ञात रहे कि श्वेता के अलावा अल्मोड़ा के ही रोहित पंत, हरीश चंद्र व सपना को भी सम्मानित किया गया है।

उत्तराखंड सरकार की नई आबकारी नीति पर कोर्ट ने लगाई रोक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *