नालागढ़। वार्ड नंबर 9 में स्थित प्राचीन भलेश्वर महादेव मंदिर में जाने वाले रास्ते की हालत खस्ता होने के चलते लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दीपावली पर्व पर शहर वासियों द्वारा भलेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेकने के लिए लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है, लेकिन खस्ताहाल सड़क के चलते लोगों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते नालागढ़ के रहने वाले समाजसेवी ललित पाठक द्वारा मंदिर के रास्ते की साफ सफाई करवाने को लेकर सरकार व स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई है।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही भलेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते की साफ सफाई करवाई जाए ताकि दीपावली पर्व पर लोगों को माथा टेकने के लिए कोई दिक्कत ना आ सके। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर लोगों की भलेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेकने के लिए आवाजाही बढ़ जाती है और रास्ता खराब होने के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जल्द ही मंदिर के रास्ते की सफाई करवाने की मांग की है।
नगर परिषद के ईओ रितिका जिंदल को समाजसेवी ललित पाठक ने एक ज्ञापन देकर जल्द रास्ते की सफाई करवाने की मांग की है। इस बारे में आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल ने ललित पाठक को जल्द रास्ता साफ करवाने का आश्वासन दिया है।