अल्मोड़ा में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने की अपराधों की मासिक समीक्षा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः लंबित प्रकरणों व शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। यह निर्देश एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने शुक्रवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में मातहतों को दिए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिए।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा साईबर क्राईम के मामलों में ठोस एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही के लिए अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चेकिंग, अपराध नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्यवाही, जन जागरुकता, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड व महिलाओं अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही करने तथा जिले में सुगम व सुव्यवस्थित यातायात के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अतिक्रमण अभियान, सत्यापन अभियान व अन्य प्रचलित अभियानों में प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
अपराधों की समीक्षा से पहले एसएसपी ने प्रत्येक थाना, चौकी व शाखाओं से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें उनकी समस्याएं सुनी गई और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टीआर वर्मा, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार समेत जनपद के सभी थाना, एसओजी, एएनटीएफ के अधिकारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।