HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः जनता दरबार में फरियादियों ने सुनाए करीब डेढ़ दर्जन दुखड़े

बागेश्वरः जनता दरबार में फरियादियों ने सुनाए करीब डेढ़ दर्जन दुखड़े

सीडीओ की अफसरों को हिदायत कि लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः दो सप्ताह के बाद सोमवार को जनता दरबार आयोजित हुआ। जिसमें सीडीओ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। बिजली, पानी, सड़क तथा राशन कार्ड की 17 समस्याएं दर्ज हुई। मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो। आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार जिला मुख्यालय तक न आना पडें, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।

जनता दरबार में विनोद सिंह परिहार निवासी बहुली ने शॉर्ट सर्किट से जले घास के ढेर का मुआवजा देने तथा पेडों की लांपिंग कराने की मांग की। शीशाखानी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के तोकों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य पगना अर्जुन सिंह ने स्यारीचौरा से सिमस्यारी ओड़लोहार, सरना, दमौला सडक निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग की। मनकोट के ग्रामीणों की ग्राम पंचायत पंचौड़ा के तोक मनकोट में सीसी मार्ग, पुलिया, सोलर लाइट व सुरक्षा दीवार निर्माण करवाने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ का जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुलाब राम निवासी फल्याटी ने नाप भूमि पर विद्युत पोल व टॉवर स्थापित करने से हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। घटबगड़ निवासी चंपा देवी ने घटबगड़ नवनिर्मित टैक्सी स्टैंड से कटी नाप भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की। नैलकत्यूर के ग्रामीणों की क्षतिग्रस्त विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। जनता दरबार में उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद जंगपागी, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments