सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कल 17 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में KBC की तर्ज पर कौन बनेगा विजेता (KBV) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने बताया कि विद्यालय लंबे समय से नवाचारी शिक्षण गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है। इसी क्रम में कल 17 नवम्बर, बुधवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली द्वारा KBC की तर्ज पर कौन बनेगा विजेता कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद की जिलाधिकारी वन्दना सिंह व मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द होंगे।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक माध्यमिक वर्ग अर्थात दो वर्ग बनाये गए हैं। दोनों वर्ग हेतु अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रतिभागी से कुल 10 बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर हेतु एक मिनट का समय होगा। प्रतिभागी दस प्रश्नों में से किसी दो प्रश्नों के उत्तर नही आने पर एक एक्सपर्ट पोल व एक ऑडियंश पोल द्वारा उत्तर प्राप्त कर सकता है। 15 नवम्बर 2021 तक 15 लोगों ने दोनों वर्ग हेतु पंजीकरण किया है। दोनों वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। दोनों वर्ग के विजेता को जिलाधिकारी द्वारा एक प्रमाण पत्र, पुरस्कार व एक हजार रुपये नकद दिया जाएगा।