सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
सुयालखेत छियोड़ी मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान काटी गई भूमि के प्रभावित ग्रामीणों को पांच साल में भी मुआवजा राशि नही मिल पाई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में संबंधित विभाग, शासन—प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ अक्रोश व असंतोष पनप रहा है।
पूर्व ग्राम प्रधान गंगरकोट प्रकाश जोशी ने कहा कि मार्ग निर्माण के दौरान ग्रामीणों निर्माण कार्य के दौरान आ रही भूमि का कटान हुआ। जिसमें ग्रामीणों के कई फलदार पेड़ भी कट गये। प्रभावितों को उम्मीद थी कि उन्हें जल्द मुआवजा मिल जायेगा, लेकिन पांच साल बाद भी ग्रामीणों को किसी किस्म का भुगतान नही हो पाया है। विभाग को इस विषय में कई बार अवगत कराये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई है। इधर ग्राम डीना पट्टी, कोश्याकुटोली निवासी अम्बादत्त जोशी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोनिवि नैनीताल को दिए ज्ञापन में कहा है कि मार्ग निर्माण के दौरान उनकी नाप जमीन व उसमें उगे आडू, पुलम, नाशपति आदि के फलदार पेड़ काट दिए गये थे। जिस पर उन्हें आज तक मुआवजा नही मिला है। उन्होंने विभाग से तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की है।
पांच सालों में भी नही मिला सड़क कटान का मुआवजा, शासन—प्रशासन, विभाग की कार्यशैली पर सवाल
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ीसुयालखेत छियोड़ी मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान काटी गई भूमि के प्रभावित ग्रामीणों को पांच साल में भी मुआवजा राशि नही मिल पाई…