AlmoraUttarakhand

Almora News: धरने पर बैठी समिति, बोली—डीडीए खत्म हो

नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष ने दिया समर्थन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज यहां चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इधर नगर व्यापार मंडल ने आज आंदोलन को समर्थन दिया।

इधर, आज नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुशील साह ने धरना स्थल पर आकर आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि नगर व्यापार मंडल प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति को अपना पूरा समर्थन देता है तथा प्रदेश सरकार से मांग करता है कि इस जनविरोधी प्राधिकरण को तुरन्त समाप्त किया जाए। समिति संयोजक एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवम्बर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू कर दिया था। तब से सर्वदलीय संघर्ष समिति स्थानीय जनता के सहयोग से लगातार आन्दोलित है। मगर हठधर्मी सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया। उल्टा प्राधिकरण को स्थगित कर और उलझा दिया है।

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बयानों में स्पष्ट कर चुके हैं कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं और इससे पूर्व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने स्वयं सार्वजनिक रूप से तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन देकर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों को समाप्त करने की मांग की थी, लेकिन फिर भी सरकार ने प्राधिकरण को केवल स्थगित किया, जो केवल जनता को भ्रमित करने का काम है।

धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पान्डेय, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, प्रत्येश पान्डेय, अमन नज्जौन, किशन लाल, समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, दीपांशु पान्डेय, पूरन सिंह मेहरा, आनन्द सिंह बगडवाल, पूरन सिंह रौतेला, महेश चन्द्र आर्या, एनडी पान्डे, प्रताप सिंह सत्याल, राजू गिरी, यशवन्त सिंह परिहार, नवीन चन्द्र गुणवन्त, चन्द्रमणि भट्ट, एमसी काण्डपाल, हर्ष कनवाल, सभासद हेम चन्द्र तिवारी, ललित मोहन पन्त, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, संजय रावत, कमल रावत, पन्ना लाल कन्नौजिया, सभासद सचिन आर्या, भारतरत्न पान्डेय, पूरन चन्द्र तिवारी, हेम तिवारी, देवेन्द्र भट्ट, दीपक कुमार, राजेन्द्र तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub