सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा के बैनर तले आज मंगलवार को यहां गांधी पार्क पर धरना दिया गया। वहीं धरनारत लोगों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को खूब कोसा और जनहित में डीडीए को समाप्त करने की पुरजोर मांग उठाई।
समिति के सदस्य आज दोपहर 12 बजे गांधी पार्क में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना दिया। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के कारण लोगों के समक्ष मुश्किलें खड़ी हुई हैं। लगातार आंदोलन के बावजूद सरकार ने डीडीए को स्थगित कर अस्पष्ट स्थिति पैदा की है, लेकिन जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर इसे समाप्त नहीं किया जा रहा है। धरने के दौरान इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की गई। धरने में हेम चंद्र तिवारी, हर्ष कनवाल, अख्तर हुसैन, आनंदी वर्मा, ललित मोहन जोशी, हेम चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, भारत रत्न पांडेय, ललित मोहन पंत, एमसी कांडपाल व लक्ष्मण सिंह ऐठानी आदि शामिल रहे।