सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति द्वारा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज बुधवार को तिकोनिया गेस्ट हाउस में खटीमा गोलीकांड के शहीदों को याद कर उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण के इतने वर्ष बीत जाने के बाद अब तक रामपुर तिराहा कांड, खटीमा—मसूरी गोलीकांड के दोषियों को सजा नहीं मिली। ना ही अब तक स्थाई राजधानी बन सकी और सरकारों ने आंदोलनकारियों को भुला दिया। जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से राज्य का निर्माण किया। पहाड़ों से पलायन अभी भी जारी है। श्रद्धांजलि देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, राजेंद्र खंडवाल, मोहिनी रावत, डॉ. हरीश पाल, भगवती बिष्ट, पुष्पा बिष्ट, जानकी जोशी, ज्योत्सना पांडे, आनंद आर्य, धन्नो नेगी, डॉ. बालम बिष्ट, दिव्यांशु वर्मा, महेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।