Breaking NewsDehradunUttarakhand
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा फैसला, कमेटी में ये पांच नाम शामिल- आदेश जारी

देहरादून। धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर बड़ा फैसला लिया है, यूनिफॉर्म सिविल कोड की ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसमें पांच सदस्यों को शामिल किया गया है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड की कमेटी में ये पांच नाम शामिल
Uniform Civil Code की ड्राफ्टिंग कमेटी में समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एससी न्यायाधीश रंजना देसाई कर रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज प्रमोद कोहली, राज्य के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ और सुरेखा डंगवाल सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित किए जाने के बाद उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए पहल शुरू कर दी है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह – 58,640 विद्यार्थियों को उपाधियां, 410 को PHD