👉 मंदिर का इतिहास जाना, संरक्षित करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने आज तहसील लमगड़ा के गुरेड़ स्थित प्राचीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया। कुमाऊं आयुक्त ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और जनपद एवं राज्य वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। कुमाऊं आयुक्त ने मंदिर के बारे विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। यहां क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डा. सीएस चौहान ने उन्हें मंदिर के इतिहास एवं विशेषताओं के बारे में अवगत कराया।
कुमाऊं आयुक्त ने मंदिर की विशेषताओं पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मंदिर को संरक्षित करने एवं इसको पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य किया जाए। यहां स्थानीय लोगों ने भी आयुक्त को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जैंती/भनोली एनएस नगन्याल, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी समेत अन्य उपस्थित रहे।