अल्मोड़ा जिले की सभी विधानसभाओं में पुलिस अफसरों को सौंपी कमान, चुनाव में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, 06 विधानसभाएं 93 सेक्टरों में विभक्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद अल्मोड़ा की 06 विधानसभाओं को 93 सैक्टरों एवं 22 जोनों में विभक्त किया गया है। इसी दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अपर पुलिस अधीक्षक SDRF देहरादून मिथिलेश कुमार को सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किया है जबकि सभी विधानसभाओं में प्रभारी राजपत्रित अधिकारी (Assembly SDPO) नियुक्त कर दिए हैं। (आगे पढ़िये)

सभी प्रभारियों के साथ एसएसपी ने गोष्ठी भी की और जरूरी निर्देश उन्हें दिए। जिसमें उन्होंने तत्काल प्रभाव से आवंटित विधानसभा क्षेत्र में कार्यभार संभालकर सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश ​दिए। इसके अलावा प्रचलित निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करके इन कार्यवाहियों में तीव्रता लाने, सभी बूथों एवं पोलिंग सेन्टरों का भ्रमण करने, चुनाव आयोग के दिशा—निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन करके उस अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने, अपनी—अपनी विधानसभाओं के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का भ्रमण करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने SST व FST टीम से व्यक्तिगत वार्ता करते हुए उनके कार्यों का पर्यवेक्षण करने और तस्करों व चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। (आगे पढ़िये)
इन्हें सौंपी कमान

1—द्वाराहाट— दीवान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर
2—सल्ट— राजेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, 31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर
3-रानीखेत— तपेश चंद, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत
4-सोमेश्वर— ओशिन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अल्मोड़ा
5—अल्मोड़ा— महेश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर
6-जागेश्वर— राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक, अल्मोड़ा
एसएसपी की अपील (आगे पढ़िये)

एसएसपी अल्मोड़ा डा. मंजूनाथ टीसी ने आम जनमानस से अपील है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नज़र रख कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी क्षेत्र या आस-पास चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियां होती हैं, तो उसकी सूचना तत्काल प्रभारियों व पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9411112981 पर दे सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *