हल्द्वानी। जल्द आ रहा है ‘क्राइम अलर्ट उत्तराखंड’, जो आज के दौर को लेकर बनाया गया है, एपिसोड में एक मीडिल परिवार की लड़की के हाथ स्मार्टफोन लगने के बाद वह कैसे प्यार मोहब्बत और फिर अंत में अपनी जिन्दगी की जंग हार जाती है।
शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स के बैनर तले उत्तराखंड में हुए अपराधों पर आधारित बनने वाले प्रथम काल्पनिक व नाट्य रूपांतर धारावाहिक का निर्माण प्रेरणा गुप्ता तथा धारावाहिक का निर्देशन रजनीश थापा व हेमंत कुमार भईयू द्वारा किया गया।
मीडिया को जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार भईयू ने बताया कि धारावाहिक (क्राइम अलर्ट उत्तराखंड) की शूटिंग पूर्ण होने के पश्चात इसे अतिशीघ्र यूट्यूब चैनल (क्राइम अलर्ट उत्तराखंड) सहित सभी सोशल मीडिया चैनलों पर रिलीज किया जाएगा। आगे पढ़े…
यह धारावाहिक अपराधों के प्रति युवा वर्ग को सचेत करेगी और मनोरंजन के साथ-साथ मार्गदर्शन भी करेगी। उन्होंने कहा कि धारावाहिक में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ रंगमंच के अनुभवी कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया। निरंतर धारावाहिक निर्माण से यहां के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच व अवसर मिलेगा। साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। News WhatsApp Group Join Click Now
उन्होंने बताया कि, क्राइम अलर्ट उत्तराखंड के 30-30 मिनट के 12 एपिसोड आएंगे, इसमें से मार्च के पहले सप्ताह में रिलीज होने की उम्मीद है। इस एपिसोड को क्राइम किलर भी कहा जा सकता है। आगे पढ़े…
‘क्राइम अलर्ट उत्तराखंड’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है, एपिसोड में सभी किरदार काल्पनिक है। एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे, एक मीडिल परिवार की लड़की के हाथ स्मार्टफोन लगने के बाद वह प्यार मोहब्बत और फिर अंत में अपनी जिन्दगी की जंग हार जाती है। इस एपिसोड में एक पिता अपनी लड़की को एक स्मार्टफोन दिलाता है जिसके बाद लड़की काफी प्रसन्न हो जाती है। लड़की के हाथ में स्मार्टफोन आने पर वह सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक लड़के से प्यार करने लग जाती है। जो लड़की के पिता को पसंद नहीं आता है। अंत में मजबूर होकर पिता अपनी ही लड़की को पीटने लगता है जिससे की उसकी मौत हो जाती है।….एपिसोड मार्च के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा।
इस अवसर पर निर्मात्री प्रेरणा गुप्ता, फिल्म निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार भईयू, निर्देशक रजनीश थापा, कलाकार घनश्याम भट्ट, सोनी अनीश ‘एनी’, सुप्रीत कौर, विक्रम सिंह, सिड सिरेलिया, दीपक थापा, शम्भू दत्त साहिल, प्रमोद गोल्डी, जमीन खान, शिवांग मित्तल, राजीव राठौर व प्रोडक्शन मैनेजर शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
उत्तराखंड : पति-पत्नी को तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, क्या महिला पर हक जमाना बनी हत्या की वजह
Uttarakhand : हरदा ने फिर बदला बयान, उनियाल ने दी बिल्ली वाला चरित्र छोड़, घर बैठने की नसीहत