सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा दौरे के दौरान कुमाऊं मण्डल आयुक्त सुशील कुमार ने यहां नवनिर्मित कलक्ट्रेट भवन व मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने कार्यदायी संस्था को कलक्ट्रेट भवन को मिनी सचिवालय की भांति सुसज्जित व विकसित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने गत रविवार को नवनिर्मित कलक्ट्रेट भवन के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और आगन्तुकों के आने-जाने व उनके बैठने की व्यवस्था विशेष रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप निबन्धन, कोषागार, रिकार्ड रूम, तहसीलदार कार्यालय, जनाधार कक्ष, पर्यटन, संयुक्त कार्यालय, मीटिंग हाल, आपदा कार्यालय आदि का निरीक्षण करते हुए अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ जिलाधिकारी वन्दना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।