बागेश्वर। प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग व महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों में धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पोस्टमैन के पद पर भी बाहरी राज्य की नियुक्तियां करना सरकार की लापरवाही के साथ ही यहां के बेरोजगारों के साथ अन्याय है। कहा कि उत्तराखंड की जनता मुख्यमंत्री व विधायकों से पूछ रही है कि क्या हम अपने ही राज्य में पोस्टमैन बनने लायक भी नहीं है। जिसका जबाब सरकार को देना होगा। कहा कि भाजपा देश को बेचने के कार्य कर रही है। जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है।
कहा कि प्रवासियों को रोजगार देने में सरकार पूर्ण असफल साबित हुई है। जिससे आत्महत्या के केस बढ़ रहे हैं। कहा कि कांग्रेस इस मुदुदे पर चुप नहीं बैठेगी तथा शीघ्र सड़कों में आंदोलन को बाध्य होगी।
वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस हर बेरोजगार के साथ है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता रावल, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, ब्लाक अध्यक्ष धीरज कोरंगा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी,
कांग्रेस प्रवक्ता विनोद पाठक आदि ने बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ धरना दिया।
बागेश्वर न्यूज :सीएम साहब, क्या हम पोस्टमैन के लायक भी नहीं
बागेश्वर। प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग व महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों में धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं…