रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहां की प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। बेहड़ ने कहा कि एक पत्रकार द्वारा अपनी याचिका में मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको हाईकोर्ट ने स्वत: ही संज्ञान लेते हुए सीबीआई को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। बेहड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के चलते तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए जिससे कि जांच प्रभावित ना हो सके अगर मुख्यमंत्री अपने पद पर बने रहते हैं तो भ्रष्टाचार की बात को और बल मिलेगा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री मौन है उसे साबित होता है कि कुछ ना कुछ दाल में काला है पत्रकार द्वारा जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं उस पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर स्वतंत्र जांच के लिए आगे आना चाहिए। तनेजा ने कहा कि अगर प्रदेश के मुखिया ही भ्रष्टाचार में डूबे हुए है तो सरकार के बाकी मंत्रियों का क्या होगा।
विनय कुमार त्रिपाठी ने किया पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक का पदभार ग्रहण