देहरादून। चम्पावत उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली है।
विधानसभा के प्रकाश पंत भवन के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर धामी मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को राज्य में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे। इन चुनावों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सीट से चुनाव लड़ा था और वह चुनाव हार गए थे। लेकिन इसके बाद भी पुष्कर सिंह धामी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। तब कई विधायकों ने उन्हें अपनी सीट उप चुनाव लड़ने को कहा। मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत सीट से चुनाव लड़ा। 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ और तीन जून को इसके परिणाम आए। जिसमें पुष्कर सिंह धामी को 58,258 वोट मिले थे। चम्पावत विधानसभा सीट पर कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ी थी।
हल्द्वानी, पिथौरागढ़, पंतनगर, देहरादून के लिए चलने वाली पवनहंस हेली सेवा बंद