हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा . इन्दिरा ह्रदयेश पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी के बाद राजनीति में उठे तूफान को शान्त करने के लिये हाल ही में कोरोना से उबरे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद मोर्चा सम्भाला है। सोशल मीडिया पर हो रही पार्टी की छीछालेदर से हुये हैरान परेशान टीएसआर ने देर रात ट्वीट कर इस मामले में इन्दिरा से व्यक्तिगत माफी मांगी। उन्होने लिखा-
आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिलाएं हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा और पुन: क्षमा याचना करूंगा।