Bageshwar News: जिले में सीएम महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ, विधायकों ने बांटे योजना के किट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में अधिक सुधार और नवजात शिशु को बेहतर पोषण के लिए सीएम महालक्ष्मी योजना के तहत क्षेत्रीय विधायकों ने किट वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री की योजना को महत्वाकांक्षी बताया गया।
शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ जिपंअ बसंती देव, विधायक चंदन राम दास, बलवंत भौर्याल, नपअ सुरेश खेतवाल और डीएम विनीत कुमार प्रभारी सीडीओ के एन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने उन्होंने कहा कि बेटी एवं बेटे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है कि जो लिंग अनुपात कम हो रहा था उसमें अब बढोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है उन्होंने दस बालिकाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान किए। जिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना के तहत 411 बेटियों का चयन किया गया है। किट में गर्भवती महिला के लिए बादाम, सुखी खुमानी, अखरोट, जुराब, स्कार्फ, तोलिया, कंबल, शाल, बेड शीट, सेनेटरी नेपकिन, सरसों का तेल, नेल कटर, साबुन, कपड़े धोने का साबुन तथा कन्या शिशु के लिए कपड़े, सूती लंगोट, बेबी तोलिया, साबुन, तेल, पावडर, रबर सीट, बेबी कंबल, टीकाकरण कार्ड, स्तनपान, पोषाहार कार्ड आदि सामग्री उपलब्ध है।