सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कल यानी 13 अक्टूबर 2021 को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। यहां पहुंचने पर वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तहत स्थापित बद्रीदत्त पांडेय कैंपस का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी बुधवार अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर चीनी मिल हेलीपैड किच्छा, ऊधमसिंहनगर से प्रस्थान कर दोपहर 12:50 बजे बीडी पांडेय डिग्री कॉलेज हेलीपैड बागेश्वर पहुंचेंगे। एक बजे कॉलेज परिसर में पहुंचेंगे। यहां एक घंटे का कार्यक्रम होगा। इस दौरान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैंपस का शुभारंभ होगा। इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। दो से ढाई बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद जिला चिकित्सालय जाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम दो बजकर 40 मिनट से तीन बजे तक जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का उद्घाटन करेंगे। तीन बजे जिला चिकित्सालय से प्रस्थान कर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास का कांडा रोड स्थित आवास में पहुंचेंगे। यहां उनकी बेटी गुंजन के विवाह अवसर पर शामिल रहेंगे। तीन बजकर 35 मिनट पर यहां से रवाना होंगे। तीन बजकर 50 मिनट पर बागेश्वर हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे। इधर सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी को अंतिम रूम दे दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि सीएम का कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है।