रानीखेत क्षेत्र को ₹77 करोड़ का विकास उपहार
हल्द्वानी बनेगा खेलों का केंद्र
विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने क्षेत्र की जनता के साथ किया जोरदार स्वागत
उत्तराखंड को खेल, विकास और जनकल्याण की नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा और हल्द्वानी से जुड़ी बड़ी घोषणाओं के साथ राज्य को खेलों का राष्ट्रीय केंद्र बनाने का रोडमैप पेश किया। अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ से लेकर ताड़ीखेत में करोड़ों की विकास योजनाओं के लोकार्पण–शिलान्यास और हल्द्वानी में प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना तक, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान के जरिए युवाओं को अवसर, शहरों को अवसंरचना और प्रदेश को पहचान मिलेगी।
CNE REPORTER, अल्मोड़ा/रानीखेत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा जनपद के दो प्रमुख केंद्रों—अल्मोड़ा नगर और रानीखेत (ताड़ीखेत)—में विकास की नई इबारत लिखी। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का उद्घाटन कर खेल अवसंरचना के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं कीं, वहीं ताड़ीखेत में ₹77.25 करोड़ की 32 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने स्पष्ट किया कि हल्द्वानी में बनने वाला प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।

अल्मोड़ा स्टेशन: खेल और युवा शक्ति को उड़ान
अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा (HNB) स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन और फुटबॉल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट और कोच लियाकत अली खान को सम्मानित कर युवाओं को प्रेरित किया।

प्रमुख घोषणाएं एवं उपलब्धियां:
- खेल ढांचा: HNB स्टेडियम में 50 बेड का छात्रावास, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट और हैंडबॉल कोर्ट का निर्माण होगा।
- जीआईसी मैदान: अल्मोड़ा के जीआईसी मैदान में हॉकी और फुटबॉल के लिए डे-नाइट आर्टिफिशियल टर्फ मैदान बनेगा।
- शहरी विकास: अल्मोड़ा नगर निगम क्षेत्र में 200 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी और यातायात सुधार हेतु 21 पार्किंग परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
- स्वास्थ्य: सोबन सिंह जीना मेडिकल इंस्टिट्यूट में 100 एमबीबीएस सीटें और बेस अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट की शुरुआत की गई है।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, नगर निगम मेयर अजय वर्मा, महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रानीखेत : जन-जन के द्वार पहुँची सरकार
ताड़ीखेत (रानीखेत) में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में सीएम धामी ने ₹47.85 करोड़ की 9 योजनाओं का शिलान्यास और ₹29.40 करोड़ की 23 योजनाओं का लोकार्पण किया।
रानीखेत विधानसभा के लिए विशेष सौगात:
- भिकियासैंण में गगास व रामगंगा नदी पर तटबंध निर्माण।
- रानीखेत में एनसीसी ग्राउंड/स्टेडियम हेतु ₹1 करोड़ की स्वीकृति।
- रानीझील का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में नए हेलीपैड का निर्माण।
- देवलीखेत, चौनलिया, खिरखेत एवं भुजान के राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियम का निर्माण।
मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, क्षेत्रीय विधायक (रानीखेत) डॉ. प्रमोद नैनवाल, दायित्वधारी कैलाश पंत, अनिल शाही, ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा, जिलाधिकारी अंशुल सिंह, एसएसपी देवेन्द्र पींचा और भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट उपस्थित रहे।
हल्द्वानी से जुड़ा बड़ा ऐलान: खेलों की राजधानी की ओर कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान के तहत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी, जहां 920 विश्वस्तरीय एथलीटों सहित लगभग 1000 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा। हल्द्वानी में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से प्रदेश को खेलों में राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रमों के दौरान सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मेयर अजय वर्मा, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बहुउद्देशीय शिविर के बाद मुख्यमंत्री ने ग्वाल देवता मंदिर में दर्शन–पूजन किया और सरस्वती शिशु मंदिर, ताड़ीखेत में बच्चों से संवाद भी किया।

