— जिलाधिकारी अनुराधा के निर्देश पर मेले के बाद सफाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले के बाद जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को सरयू, गोमती तट से अभियान का शुभारंभ एडीएम सीएस इमलाल ने किया। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है। जिसके लिए प्रत्येक वर्ग को सफाई में जुटना होगा।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मेले के बाद स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा व्यापारी और अन्य से भी अपील की है। शनिवार से अभियान प्रारंभ हो गया है। जिसमें विभागों के अधिकारी, पुलिस, व्यापारी, पतंजलि के स्वयंसेवक शामिल हुए। उन्होंने नुमाइशखेत, मेला क्षेत्र, सरयू, गोमती, सूरजकुंड, कठायतबाड़ा आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। प्लास्टिक और अन्य कूड़ा एकत्र किए। जिसे पालिका के वाहनों के जरिए निस्तारित किया गया। इस दौरान एसपी हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग नहीं करने, गंदगी नहीं फैलाने आदि के लिए जागरूक किया। कहा कि गंदगी से बीमारियों का भय बना रहता है। इस दौरान सीओ शिवराज सिंह राणा, योग साधक एसएस वर्मा, दीप जोशी, एडवोकेट राजेश रौतेला, भाष्कर नेगी, नवीन, हिमांशु आदि उपस्थित थे।