सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज बालेश्वर मंदिर परिसर और आस—पास के रास्ते आदि की सफाई व्यवस्था की गई। आम जन से भी समिति द्वारा चलाई जा रहे सफाई अभियान का हिस्सा बनने की अपील की गई।
अभियान के दूसरे दिन आज सुबह 6 बजे से कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन के साथ सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर समिति की महासचिव वंदना भंडारी ने कहा कि नागरिक कर्तव्य के अनुपालन के साथ ही जागरूकता का सकारात्मक संदेश भी जाना चाहिए।
संयोजक ज्योति सतवाल ने बताया कि आज बालेश्वर मंदिर परिसर व निकटवर्ती रास्तों की सफाई की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा। समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आगामी दिनों मे कुछ चिन्हित जगह को सैनेटाइज भी करने की कोशिश भी की जायेगी।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने बताया कि संचालित कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों को जोड़ जायेगा। मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने सफाई अभियान में भागीदारी निभाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद अदा किया। इस अभियान में रंजना भंडारी, अनिता नेगी आदि ने हिस्सा लिया।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा