सीएनई रिपोर्टर
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्राचार्य प्रो० अग्रवाल तथा समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में शहीद श्रीमती हंसा धनाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य के निर्माण मे अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी अमर शहीद आंदोलनकारियो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। प्राचार्य ने आध्यात्मिक एवं संस्कृति की पावन भूमि देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष, बलिदान और त्याग के परिणाम स्वरुप ही उत्तराखंड राज्य बना। राज्य आंदोलनकारियो के सपनो के अनुरूप प्रदेश के विकास मे सभी का योगदान जरूरी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो द्वारा विज्ञान संकाय परिसर की साफ-सफाई की गयी।
कार्यक्रम में डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० अजय कुमार, श्रीमती सुमन, अमित कुमार सिंह, श्रीमती सीमा, डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ राकेश रतूड़ी, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० भरत गिरी गोसाई, श्री अनुपम रावत, श्री मुकेश रतूड़ी, श्री कुंदन लाल, अजीत नेगी, अंकित रावत, रोहित कुमार, मिलन, प्रताप सिंह राणा, राकेश कुमार, श्रीमती लक्ष्मी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।