स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत धौलादेवी ब्लॉक स्थित मां धूम्रा देवी मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की और लोगों से स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। साथ ही यह संदेश दिया कि स्वच्छ वातावरण न केवल धार्मिक स्थलों की पवित्रता के लिए, बल्कि समाज और पर्यावरण की उन्नति के लिए भी आवश्यक है।
अभियान में खंड विकास अधिकारी रोहित बर्मा, सहायक खंड विकास अधिकारी केशर बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी पंचायत भीमसिंह नेगी एवं रियासत अली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रोहित तिवारी, समस्त ग्राम एवं पंचायत विकास अधिकारी, रीप टीम के गौरव पाठक, एनआरएलएम टीम के सूरज बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह गैंडा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौसला तारा चन्द और गणेश पाण्डेय मौजूद रहे।

