Bageshwar News: जल स्रोतों की सफाई की और मतदाता जागरूकता की शपथ ली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की ग्राम सभाओं में आज ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठकें कराई गई और जल जीवन मिशन पर चर्चा कराने के…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की ग्राम सभाओं में आज ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठकें कराई गई और जल जीवन मिशन पर चर्चा कराने के साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।

जिला पंचायतराज अधिकारी बसंत सिंह मेहता ने कांडे कन्याल गांव में आयोजित जन योजना अभियान में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जल जीव मिशन के तहत प्रत्येक घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में स्वच्छ जल की आपूर्ति की जा रही है। क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। गांवों में स्वच्छता, सुंदरीकरण, परंपरागत जल स्रोतों की सफाई भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करना है। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व जिला पंचायत कार्यालय में झंडा फहराया। गांधी और शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *