BageshwarUttarakhand

Bageshwar News: गंदगी से बजबजाया शहर, पर्यावरण मित्रों का प्रदर्शन, जेसीबी से कूड़ा उठाने की खिलाफत, पालिकाध्यक्ष बोले—वे सफाई कर्मचारियों के साथ हैं


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका बागेश्वर एवं नगर पंचायत कपकोट में पर्यावरण मित्रों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। जिससे नगर क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। कूड़े के ढेर से निकल रही दुर्गंध के कारण राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है। तहसील मार्ग में स्थानीय लोग अपने घरों के आसपास सफाई कर रहे हैं, तो उन्हें भी पर्यावरण मित्रों का विरोध झेलना पड़ रहा है।

कूड़ा उठाने पहुंची जेसीबी मशीन।

फड़ व्यवसाय कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन ने कहा कि पर्यावरण मित्रों की 11 सूत्रीय मागें जाय हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है और ठेकेदारी प्रथा बंद होनी चाहिए। उन्हें सभी तरह के लाभ मिलने चाहिए। वह ग्रीष्म, शीत और बरसात ऋतु में सफाई बनाए रखते हैं। नगर की गंदगी यदि समय पर नहीं उठती तो बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार डेंगू से बचने की बात करती है। लेकिन स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उधर, पर्यावरण मित्रों ने पालिका परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान राजवीर, जमुना, चंदन लाल, राजेश कुमार, शीला देवी, नरोत्तम, रामगोपाल, सोमपाल, गीता आदि मौजूद थे। इधर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सुरेश खेतवाल सोमवार को प्रातः सभासदों के साथ नगर में फैले कूड़े को उठाने के लिए जेसीबी मशीन व कूड़ा गाड़ी लेकर पहुँचे तो उन्हें सफाई कर्मचारियों के गुस्से से दोचार होना पड़ा। सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर नगर पालिका प्रशासन जबरन उनके आंदोलन को कुचलने के प्रयास करेगा तो वह अन्य जगहों से भी कूड़ा उठाकर नगर में बिखरा देंगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होगी।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूरी नगर पालिका सफाई कर्मचारियों कर साथ है। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शासन को ज्ञापन भेजकर सफाई कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का समर्थन करते हुए तत्काल उनके तत्काल समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती